IPL 2018, CSK vs MI: MS Dhoni out for 26 runs, McClenaghan strikes | वनइंडिया हिंदी

2018-04-28 1

Cricket Fans were Expecting a big from MS Dhoni. But, this time thala failed to do so. However, Dhoni managed to entertain fans with some beautiful six and three boundaries. Mitchell McClenaghan took dhoni's wicket. Dhoni scored 26 runs off 21 balls.

एमएस धोनी से एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीदें थी, मगर नाकाम रहे. हालांकि, उन्होंने जरुर कुछ शानदार चौके और छक्के लगाए. लेकिन, पारी को ज्यादा लंबा नहीं खींच पाए. मिचेल मैकलान्घेन की एक आउटसाइड ऑफ गेंद को धोनी छक्का में तब्दील करना चाहते थे. इसी चक्कर में धोनी डीप स्क्वायर में खड़े एविन लुईस को कैच थमा बैठे. धोनी ने 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए.